Up Board Topper List 2024: यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट रिजल्ट के साथ होगा जारी, केवल इन छात्रों के आयेगा नाम @upmsp.edu.in

Up Board Topper List 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च को पूरे प्रदेश भर में नकल विहीन वॉइस रिकॉर्डर एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ परीक्षा समाप्त होने के एक हफ्ते बाद यानी 16 मार्च से 31 मार्च तक कॉपी मूल्यांकन किया जाएगा साथ ही जिन छात्रों के अच्छे अंक आ रहे हैं उनके नाम को अलग से एक सूची में दर्ज किया जा रहा क्योंकि अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के इंटरव्यू होने के बाद ही टॉपर लिस्ट में नाम आएगा।

अगर आप यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और आपके सभी विषयों की परीक्षाएं बहुत अच्छे से हुआ है तो इस समय जरूर Up Board Topper List 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे होंगे क्योंकि यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट को जारी करता है जो छात्र पहली, दूसरी, तीसरी रैंक हासिल करते हैं उनको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है बाकी जिला टॉपर छात्रों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है।

Up Board Topper List 2024
Up Board Topper List 2024: यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट रिजल्ट के साथ होगा जारी, केवल इन छात्रों के आयेगा नाम

जैसा कि आप सभी को पता होगा हमेशा से यूपी बोर्ड की तरफ से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट को एक साथ जारी किया जाता है लेकिन कुछ घंटो का अंतराल होता है हाई स्कूल के परिणाम को दोपहर 12:00 बजे के आसपास जबकि इंटरमीडिएट के परिणाम को 2:00 बजे तक जारी की जाती है यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने से एक दिन पहले आधिकारिक रूप से रिजल्ट जारी होने की डेट व समय के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि बिना किसी समस्या के छात्र अपने परिणामों को आसानी से देख सकें।

Up Board Topper List 2024: Overview

बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UPMSP)
Examयूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024
Post NameUp Board Topper List 2024
CategoryTopper List
Session2023-24
Up Board Topper List 2024Check Below
Up Board Result 2024 Release DateApril 2024
Official website https://upmsp.edu.in

Up Board Topper List 2024

यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के अलग-अलग पूर्णांक होता है और साथ ही दोनों कक्षाओं के अलग-अलग रिजल्ट जारी होने के दिन ही जिलेवार टॉपर लिस्ट जारी की जाती है वहीं अगर बात करें यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के मिलाकर 55 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा को दिए हैं टॉपर लिस्ट में उन छात्रों के नाम आते हैं जिनके 95% से ज्यादा मार्क्स होता है।

जो छात्र टॉपर लिस्ट के श्रेणी में आते हैं उनके कॉपियां का मूल्यांकन दो पर किया जाता है और साथ ही इंटरव्यू ली जाती है इंटरव्यू के दौरान सभी विषयों के प्रश्नों को पूछा जाता है जरूरत पड़ने पर हैंडराइटिंग का मिलन भी होता है इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद छात्र के नाम को टॉपर लिस्ट के श्रेणी में रखा जाता है।

Up Board 10th Topper List 2024

हाई स्कूल के टॉपर हुए छात्र बनते हैं जिनके 600 पूर्णांक में से 95% से 98% के बीच समाप्त होता है और साथ ही प्रदेश में कोई भी छात्र उनसे अधिक अंक ना लाया हो ऐसी स्थिति में यूपी बोर्ड हाई स्कूल का टॉपर बनाया जाता है वैसे तो टॉपर लिस्ट में 1 से 30 रैंक तक के छात्रों के नाम को सूची में रखा जाता है हालांकि बोर्ड की तरफ से टॉपर लिस्ट जारी होने पर नीचे सारणी की मदद से अपडेट दी जायेगी।

रैंकविद्यार्थी का नामप्रतिशत
1stयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
2ndयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
3rdयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
4thयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
5thयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
6thयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
7thयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon
8thयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdateSoon
9thयूपी बोर्ड 10वीं टॉपरUpdate Soon

Up Board 12th Topper List 2024

इंटरमीडिएट के तीनों अलग-अलग विज्ञान, कला, वाणिज्य वर्ग के छात्रों का नाम टॉपर लिस्ट के श्रेणी में आता है हालांकि इंटरमीडिएट के कुल पूर्णाक 500 होता है जिन छात्रों के पूरे प्रदेश भर में सबसे अधिक अंक होता है उनके नाम को टॉपर लिस्ट के सूची में पहला रैंक पर रखा जाता है हमेशा से यूपी बोर्ड के टॉपर लिस्ट को तीनों स्ट्रीम के एक साथ जारी की जाती है-

रैंकविद्यार्थी का नामप्रतिशत
1stयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
2ndयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
3rdयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
4thयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
5thयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
6thयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
7thयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon
8thयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdateSoon
9thयूपी बोर्ड 12वीं टॉपरUpdate Soon

Up Board Topper List 2024: FAQ’s

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2024 कब जारी होगी?

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2024 को रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी की जाएगी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?

यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल माह के दूसरे से तीसरे सप्ताह के भीतर किसी भी देश को जारी हो सकता है।

Leave a Comment