Navodaya Class 6th Selection List 2024: इतने अंक आने पर सिलेक्शन, जानें सिलेक्शन लिस्ट जारी होने की डेट @navodaya.gov.in

Navodaya Class 6th Selection List 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित नवोदय कक्षा 6 प्रवेश हेतु एंट्रेंस परीक्षा पूरे देश भर में दो चरणों में आयोजित की गई परीक्षा को दिए सभी छात्र व उनके माता-पिता Navodaya Class 6th Selection List 2024 जारी होने के साथ-साथ कितने अंको पर सिलेक्शन होगा इन सभी बिंदुओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं तो चलिए बिना देरी के इस लेख की मदद से सिलेक्शन लिस्ट जारी होने की डेट एवं कितने अंको पर सिलेक्शन लिस्ट में नाम आएगा विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं।

आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय के रिजल्ट जारी होने के साथ ही सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाती है जिन छात्रों के सिलेक्शन लिस्ट में रोल नंबर होता है उनका सिलेक्शन नवोदय कक्षा 6 के लिए एडमिशन होता है बाकी जिन छात्रों के सिलेक्शन लिस्ट में नाम नहीं आता है उनको अगले लिस्ट जारी होने का इंतजार करना चाहिए क्योंकि सिलेक्शन लिस्ट में नाम आने पर ओरिजिनल डॉक्युमेंट लेकर अपने नजदीकी नवोदय विद्यालय में जाकर वेरिफिकेशन करवाना होता है।

Navodaya Class 6th Selection List 2024
Navodaya Class 6th Selection List 2024: इतने अंक आने पर सिलेक्शन, जानें सिलेक्शन लिस्ट जारी होने की डेट

ज्यादातर छात्रों के वेरिफिकेशन के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट में कमी के कारण उनका एडमिशन नहीं हो पता तो सीट खाली हो जाने पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाती है जिसमें थोड़ा कम cut off हो जाने पर बहुत सारे छात्रों के नाम आते हैं ऐसे में सभी छात्र व उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी होना चाहिए जो कि इस लेख की मदद से पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

Navodaya Class 6th Selection List 2024: Overview

संस्था का नामजवाहर नवोदय विद्यालय समिति
प्रकारनवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2024
Post NameNavodaya Class 6th Selection List 2024
CategorySelection List
Navodaya Class 6th Selection List 2024March 2024
शैक्षणिक सत्र2024-25
AdmissionClass 6th
Official website https://navodaya.gov.in

Navodaya Class 6th Selection List 2024

जैसा कि आप सभी को जानकारी होगा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय कक्षा 6 प्रवेश हेतु एंट्रेंस की परीक्षा पूरे देश भर में दो चरणों में 4 नवंबर एवं 30 जनवरी 2024 को आयोजित की गई परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए ऐसे में देखा जाए तो कंपटीशन का लेवल ठीक-ठाक देखने को मिल सकता है क्योंकि पूरे देश भर में 650 से अधिक नवोदय विद्यालय के लिए 52,000 सीटों पर एडमिशन होना है।

अगर परीक्षा लेवल की बात करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा कठिन देखने को मिला जिसके कारण अधिकतर छात्र ज्यादा प्रश्न को हल नहीं कर पाए इसलिए कट ऑफ के आंकड़ों में बहुत बड़ा फर्क देखने को मिल सकता है आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से कई चरणों में सिलेक्शन लिस्ट को जारी की जाती है, सभी छात्र व उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि शुरुआती के सिलेक्शन लिस्ट में नाम न आने पर अगले चरण में सिलेक्शन लिस्ट जारी होने का इंतजार कर सकते हैं।

Navodaya Class 6th Cut Off 2024

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश हेतु संभावित कट ऑफ सारणी की मदद से नीचे बताई गई है-

CategoryExpected Cut Off
General71-75
EWS66-71
OBC65-70
SC60-65
ST56-60

Navodaya Class 6th Selection List 2024 Release Date

नवोदय कक्षा 6 सिलेक्शन लिस्ट जारी होने की डेट व समय का इंतजार सभी छात्र व उनके माता-पिता बेसब्री से कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवोदय सिलेक्शन लिस्ट रिजल्ट के साथ सिलेक्शन लिस्ट को 20 मार्च से पहले किसी भी डेट को जारी की जा सकती है फिलहाल इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई, ऐसे में सभी छात्र व उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें।

Navodaya Class 6th Selection List 2024Update Soon
Official Websitehttps://navodaya.gov.in

Navodaya Class 6th Selection List 2024: FAQ’s

नवोदय कक्षा 6 सिलेक्शन लिस्ट 2024 कब जारी होगी?

नवोदय कक्षा 6 सिलेक्शन लिस्ट 20 मार्च से पहले किसी भी डेट को जारी की जा सकती है।

नवोदय कक्षा 6 सिलेक्शन लिस्ट जारी होने पर नाम कैसे चेक करें?

नवोदय कक्षा 6 सिलेक्शन लिस्ट में रोल नंबर के जरिए अपने नाम को देख सकते हैं।

2 thoughts on “Navodaya Class 6th Selection List 2024: इतने अंक आने पर सिलेक्शन, जानें सिलेक्शन लिस्ट जारी होने की डेट @navodaya.gov.in”

Leave a Comment